Primary Ka Master Latest Updates👇

बुधवार, 10 मई 2023

मिड-डे मील में बच्चों को चिकन-मटन क्यों नहीं दे रहे? सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब, जानिए किस प्रदेश का है केस

 मिड-डे मील में बच्चों को चिकन-मटन क्यों नहीं दे रहे? सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब, जानिए किस प्रदेश का है केस



सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को लक्षद्वीप प्रशासन से उस याचिका पर जवाब मांगा,जिसमें केंद्र शासित प्रदेश में मिड-डे मील योजना से चिकन और मटन को हटाने को चुनौती दी गई है। इससे पहले द्वीपीय प्रदेश में स्कूलों में मिड-डे मील के तहत चिकन और मटन दिया जाता था लेकिन लक्षद्वीप प्रशासन ने उसे बंद कर दिया।

जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस सुधांशु धूलिया की खंडपीठ ने एक स्पेशल लीव पिटीशन पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें केरल होई कोर्ट के सितंबर 2021 के फैसले को चुनौती दी गई थी। हाई कोर्ट ने लक्षद्वीप प्रशासन के मिड-डे मील से चिकन और मीट को बाहर करने के फैसले को चुनौती देने वाली एक जनहित याचिका को खारिज कर दिया था। 


खंडपीठ ने कहा, आप बच्चों को इससे क्यों वंचित कर रहे हैं…?”, खंडपीठ अभी सवाल पूछ ही रही थी, तभी अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल केएम नटराज ने त्वरित उत्तर दिया कि बच्चों को उससे बेहतर चीजें दी गई हैं।


इस पर खंडपीठ ने तुरंत पूछा, "क्या बेहतर है? क्या चिकन और मटन की जगह उन्हें ड्राई फ्रूट्स दिए जा रहे हैं?” इसके बाद एएसजी ने बेंच के सामने नई मिड-डे मील योजना पेश की। उसे देखते हुए फिर पीठ ने पूछा, "चिकन कहाँ है? मान लीजिए कि यह मेरे आहार या सांस्कृतिक आदत का हिस्सा है,तो इसे कैसे उससे अलग किया जा सकता है?" अब लक्षद्वीप प्रशासन को सुप्रीम कोर्ट में जवाब सौंपना है।

मिड-डे मील में बच्चों को चिकन-मटन क्यों नहीं दे रहे? सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब, जानिए किस प्रदेश का है केस Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari master

0 $type={blogger}:

एक टिप्पणी भेजें

Social media link