Primary Ka Master Latest Updates👇

मंगलवार, 9 मई 2023

Good News : राज्य कर्मचारियों को जून में मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन

Good News : राज्य कर्मचारियों को जून में मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन


लखनऊ,। यूपी सरकार government राज्यकर्मियों को मई महीने mahine का वेतन, जो जून june में मिलेगा उसके साथ चार फीसदी महंगाई भत्ता वृद्धि का लाभ देने की तैयारी में है। इस वृद्धि से राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा। पेंशनरों की महंगाई राहत में भी 4 फीसदी का इजाफा होगा।

वित्त विभाग vibhag ने बढ़े महंगाई भत्ते के भुगतान की फाइल तैयार कर ली है। जल्द ही यह फाइल मुख्यमंत्री CM के पास भेजी जाएगी। सूत्र बताते हैं कि बढ़े महंगाई भत्ते का भुगतान मई माह mahine के वेतन के साथ नकद किए जाने का आदेश इसी महीने mahine के तीसरे सप्ताह तक किया जा सकता है। जनवरी से अप्रैल April तक महंगाई भत्ते के एरियर का भुगतान सरकार पूर्व की भांति कर्मचारियों के जीपीएफ, सीपीएफ खाते के साथ ही बचत पत्रों के माध्यम से कर सकती है। Jult 2023 में राज्यकर्मी फिर से महंगाई भत्ता वृद्धि के हकदार होंगे।

Good News : राज्य कर्मचारियों को जून में मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari master

0 $type={blogger}:

एक टिप्पणी भेजें

Social media link