Primary Ka Master Latest Updates👇

सोमवार, 8 मई 2023

क्रूर मास्टरनी : कार में खरोंच, शिक्षिका ने बच्चे को जड़े थप्पड़, गई आंख की रोशनी | Teacher News

 क्रूर मास्टरनी : कार में खरोंच, शिक्षिका ने बच्चे को जड़े थप्पड़, गई आंख की रोशनी | Teacher News 


शाहजहांपुर, जिले में कार पर खरोंच पड़ने पर गुस्साईं शिक्षिका ने बच्चे को कई थप्पड़ जड़ दिए। शिक्षिका ने बच्चे को इतना पीटा कि उसकी बायीं आंख बाहर की ओर निकल आई और रोशनी चली गई। पीड़ित बच्चे की मां की तहरीर आने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं बीएसए कुमार गौरव ने शिक्षिका को निलंबित कर जांच कराने की बात कही है।

हरसेली गांव निवासी पप्पू का पुत्र शनि प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार में पढ़ता है। 27 जनवरी 2023 को शनि के साथ उसका पांच साल का छोटा भाई सौरभ भी चला गया था। दोपहर करीब दो बजे दोनों की छुट्टी हुई। इस बीच सौरभ ने वहां खड़ी शिक्षिका सुनीती की कार में खरोंच मार दी। कार में खरोंच देखकर सुनीती भड़क गई।


उसने सौरभ की पिटाई लगा दी। उसके गाल पर कई थप्पड़ जड़ दिए। इतना पीटा कि बायीं आंख बाहर निकल आई। उसे दिखाई देना बंद हो गया। मामला तूल पकड़ने पर शिक्षिका ने उपचार कराने का वादा करते हुए समझौता कर लिया। कुछ समय बाद समझौते पर बात नहीं बनने पर सौरभ की मां लीलावती ने थाने पर तहरीर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


और यह पोस्ट भी पढ़े



👉 SBI Bharti 2023 :  State Bank बैंक में निकली बंपर भर्ती, यह उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन ,आवेदन की अंतिम तिथि


क्रूर मास्टरनी : कार में खरोंच, शिक्षिका ने बच्चे को जड़े थप्पड़, गई आंख की रोशनी | Teacher News Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari master

0 $type={blogger}:

एक टिप्पणी भेजें

Social media link